Kanpur । अयान अकरम के शानदार अर्द्धशतक के बावजूद शनिवार को वीनू माकड ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम को पंजाब के हाथों 16 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा। उषा मार्टिन ग्राउंड रांची में खेले गये इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब के कप्तान आर्यन यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सागर विक्र ने31, वेदांत सिंह ने 26 रन बनाए। उप्रसे पियूष चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। वहीं शांतनु सिंह और कार्तिकेय वाष्णेय ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्रकी टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। टीम से अयान अकरम ने 83 गेंदों में 65 रन बनाए वहीं यशु प्रधान ने 33, कप्तान भव्य गोयल ने 32, भावी शर्मा ने 28, आदित्य कुमार सिंह ने 19 व सत्यम पाण्डेय ने 17 रनों का योगदान किया।
पंजाब से तनमय धरनी ने तीन, इशान सूद और राजवीर जयसवाल ने दो-दो विकेट हासिल किए। उत्तर प्रदेश का अब अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को राजस्थान से होगा।
—