Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur: उत्तर प्रदेश दिव्यांग टीम ने जीता अटल कप

Kanpur: उत्तर प्रदेश दिव्यांग टीम ने जीता अटल कप

Share

Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड की ओर से अटल कप सीजन-तृतीय के अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 71 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। इसमें सुमित पाल ने 40 रन चंद्रशेखर ने 28 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अजय रघुवंशी, राजेश गुज्जर, नितिन बाथम ने दो-दो और गोपाल सिंह ने एक को आउट किया। जवाब में मध्य प्रदेश की पूरी टीम 16.4 ओवर में 84 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से राजेश गुज्जर ने सर्वाधिक 27 रन व योगेंद्र ने 15 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अंकित गुप्ता ने चार,  अजगर मोहम्मद ने तीन, अवनीश, विजय कुमार व सुमित पाल ने एक-एक को आउट किया। मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने विजेता उत्तर प्रदेश दिव्यांग टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अंकित गुप्ता को दिया गया, श्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित पाल और श्रेष्ठ गेंदबाज अंकित गुप्ता को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR