- कूच बिहार ट्राफी में राजस्थान के खिलाफ तीसरे दिन खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 336 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ की मजबूत
Kanpur: अमन सिंह चौहान के दमदार शतक के बाद यशु प्रधान और कप्तान भव्य गोयल के अर्द्धशतकों के दम पर मेजबान उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्रॉफी के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट पर 336 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहली पारी में मेजबान टीम चार रन की बढ़त हासिल कर चुका था। यदि यह मैच ड्रा रहा तो भी उत्तर प्रदेश क्वार्टरफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा।
तीसरे दिन एक विकेट पर 46 रनों से आगे खेलते हुए अमन और यशु प्रधान ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी कर राजस्थान के गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया। तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे यशु 37.4 ओवर में जतिन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। यशु ने 113 गेंदों में 13 चौके व एक छक्के की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। 134 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद अमन और एस राय ने टीम को 200 रनों के करीब पहुंचाया। 197 रनों के स्कोर पर एस राय (38) यश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। नये बल्लेबाज भावी शर्मा को भी यश ने 6 रनों पर एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद जतिन ने कार्तिकेय सिंह को चार रन पर एलबीडब्ल्यू कर राजस्थान को पांचवीं सफलता दिलायी। लगातार विकेट पतन के बीच अमन और कप्तान भावी शर्मा ने मिलकर टीम को 300 रनों तक पहुंचाया।
इसी स्कोर पर अमन ने भी अपना शतक पूरा किया। हालांकि तोशित ने उन्हें 100 रनों पर ही क्लीन बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी। लोकल ब्वाय अमन ने अपनी शतकीय पारी के लिए 255 गेंदों का सामना किया जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उधर भव्य ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 326 रनों के स्कोर पर अक्षु बाजवा सात रन बनाकर यश यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। दिन का खेल खत्म होेने तक कप्तान भव्य गोयल 106 गेंदों में 11 चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 76 तथा आदित्य कुमार सिंह के पांच रनों की बदौतलत उत्तर प्रदेश 103 ओवर में सात विकेट पर 336 रन बना चुका था। राजस्थान की तरफ से जतिन और यश यादव ने 3-3 और तोशित ने एक विकेट लिया।