Kanpur । रणजी ट्राफी मुकाबले में पहली जीत की तलाश में मेजबान उप्र की टीम आठ से 11 नवंबर को नगालैंड के खिलाफ उतरेगी। घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में कमजोर प्रतिद्वंदी के सामने उप्र के खिलाड़ियों ने गुरुवार को कड़ा अभ्यास कर तैयारियों पुख्ता किया।
जबकि दो चरणों में शहर पहुंचने वाली नगालैंड टीम के चार ही खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में उतरे। अब शुक्रवार को उप्र और नगालैंड के खिलाड़ी फाइनल तैयारियों को परखने उतरेंगे।गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे उप्र टीम के मुख्य कोच अरविंद कपूर की देखरेख में कप्तान करन शर्मा, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, अभिषेक गोस्वामी, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने तेज गेंदबाज आकिब खान, कुनाल त्यागी, शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज व स्पिनर शिवम शर्मा, प्रशांतवीर की फिरकी पर डट बल्लेबाजी की। इसके बाद स्लिप कैच व क्षेत्ररक्षण में खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। उप्र टीम के मुख्य कोच अरविंद कपूर ने बताया उप्र की टीम कमजोर नगालैंड को हल्के में नहीं लेगी और पूरी तैयारी के साथ सीजन की पहली जीत के लिए उतरेगी।


