कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब की ओर से पन्द्रहवीं स्व. केएस सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। इसमें वाईएमसीसी ने एसएसएसए को 55 रन से हराया। इस जीत के साथ ही वाईएमसीसी ने
सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने 35 ओवर में छह विकेट पर 255 रन बनाए। टीम से उत्कर्ष तिवारी ने 72 रन, वीर ने 51 रन, तुषार पाल ने 49 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में दीपेश शिखरवार ने तीन, अंकित यादव ने दो और
धनंजय यादव ने एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसएसए की पूरी टीम 30.1 ओवर में 200 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम से धनंजय यादव ने सर्वाधिक 67 रन, कुंवर शिवम ने
48, सत्य कुमार ने 39 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में वीर व राहुल पाल ने तीन-तीन, रितेश यादव ने दो और आयुष ने एक विकेट अपने नाम किया। बल्ले और गेंद से
शानदार प्रदर्शन करने वाले वीर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
अब 23 दिसंबर को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ जिमखाना बनाम नेशनल यूथ क्रिकेट
क्लब के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 दिसंबर को ग्रेजुएट क्लब और टीबीसी क्लब के बीच
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेला जाएगा। यह जानकारी केसीए के सचिव
कौशल कुमार सिंह ने दी।


