Kanpur। बीसीसीआई की वुमंस अंडर-15 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने असम को आठ विकेट से पराजित किया, लेकिन इसके बावजूद यूपी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इलीट ग्रुप-डी में यूपी ने पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ आठ अंक अर्जित किए। ग्रुप में कर्नाटक के 20, राजस्थान के 16 और दिल्ली के 12 अंक रहे।
कोलकाता में खेले गए मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो यूपी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने गलत साबित हुआ। असम की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 35 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। सान्वी जैन ने 28 रन बनाए, जबकि रितिका और कौशल्या ने 21-21 रन का योगदान दिया। यूपी की ओर से सुप्रिया सिंह ने चार और कल्पना ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम ने 29.1 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान याशिका ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। गरिमा सिंह ने 38 और मीनाक्षी यादव ने 29 रन बनाए। असम की ओर से आनंदी कुमारी और अशिका को एक-एक विकेट मिला।


