Thursday, October 23, 2025
Homeअवर्गीकृतKanpur । यूपीएमआरसी ने परिचालन सेवा आरंभ होने के 8 वर्ष पूर्ण...

Kanpur । यूपीएमआरसी ने परिचालन सेवा आरंभ होने के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया ’मेट्रो दिवस’

मोती झील मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव और यात्री सेवा के लिए मिला पुरस्कार; कानपुर मेट्रो के तीन कर्मचारी विभिन्न श्रेणियों में एमडी मेडल से सम्मानित
यूपीएमआरसी टीम ने केपीआई के विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया गौरवः एमडी सुशील कुमार

Kanpur ।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) द्वारा राज्य में पहली बार मेट्रो परिचालन आरंभ करने की 8वीं वर्षगांठ मनायी गई। यूपीएमआरसी ने 5 सितंबर 2017 को ही लखनऊ में अपनी पहली मेट्रो ट्रेन सेवा आरंभ की थी। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर डिपो और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिनमें परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मोती झील मेट्रो स्टेशन को यूपीएमआरसी के “ बेस्ट केप्ट स्टेशन“ का पुरस्कार दिया गया।

#kanpur

साथ ही, कानपुर मेट्रो के तीन कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एमडी मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित निदेशक मंडल के सदस्य – शील कुमार मित्तल (निदेशक/वित्त),सी.पी. सिंह (निदेशक/वर्क्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर), श्री नवीन कुमार (निदेशक/रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम), तथा प्रशांत मिश्रा (निदेशक/ऑपरेशन) उपस्थित रहे।आयोजन के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को एमडी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

#kanpur

कानपुर मेट्रो के मोती झील स्टेशन को यूपीएमआरसी के “बेस्ट केप्ट स्टेशन“ का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार स्टेशन कंट्रोलर पुष्पेंद्र यादव, श्री देवेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और पारितोष कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

मोती झील मेट्रो स्टेशन पूरे साल सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। इस स्टेशन पर स्थित फूड फोरम, चायनीज वॉक जैसे आउटलेट्स और निरंतर आयोजित हो रहे पुस्तक मेलों ने भी इस स्टेशन को शहर वासियों का पसंदीदा फन प्वाइंट बना दिया।

बेस्ट प्रोजेक्ट स्टाफ’ श्रेणी में कानपुर मेट्रो के प्रशांत भार्गव (प्रबंधक/ई एंड एम) को एमडी सिल्वर मेडल और श्याम शरण पटेल (सहायक प्रबंधक/सिग्नलिंग एंड टेलिकॉम) को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया। ‘बेस्ट ऑपरेशन एंड रोलिंग स्टॉक स्टाफ’ श्रेणी में फरीद खान (स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर-1) को एमडी ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपीएमआरसी ने निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...