Kanpur । यूपीसीए के सत्र 2025-26 के अंडर-19 ट्रायल मैच मंगलवार को सम्पन्न हुए। इसमें अंतिम दिन एचएएल मैदान पर पहले ट्रायल मैच में टीम-ए और टीम-डी के बीच मैच हुआ।
इसमें आदित्य, सम्राट सिंह, अक्षत पांडे, मयंक सिंह राठौर, श्रीजन राय, अभिषेक कुशवाहा, मृदुल शर्मा, हसन रजा व पीयूष कटियार ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरा ट्रायल मैच टीम-जी और टीम-एच के मध्य खेला गया।
इसमें उत्कर्ष तिवारी, ब्रजेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, मृदुल मिश्रा, रुद्र कुमार, विशाल प्रजापति, विनोद नागर ने श्रेष्ठ खेल दिखाकर चयनकत्र्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।