Thursday, October 16, 2025
HomeखेलKanpur : यूपीसीए चुनाव का बजा बिगुल, 17 व 18 को होंगे...

Kanpur : यूपीसीए चुनाव का बजा बिगुल, 17 व 18 को होंगे नामांकन

कार्यकारणी के पांच पदों पर चार में कानपुर के पदाधिकारियों का आना लगभग तय

Kanpur। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के चुनाव का बिगुल बज चुका है। इलेक्ट्रोल ऑफीसर अचल कुमार ज्योति ने 30 अक्टूबर को प्रस्तावित यूपीसीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में होने वाले चुनाव को लेकर नोटीफिकेशन जारी कर दिया है।

जिसके तहत सभी मुख्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 व 18 अक्टूबर को सुबह 11 से सायं चार बजे तक रहेगी। 26 अक्टूबर तक नाम नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद 30 अक्टूबर को सुबह 11 से तीन बजे चुनाव होंगे। जिसके नतीजे उसी दिन घोषित किये जायेंगे।
यूपीसीए के पिछले इतिहास को खंगाला जाये तो यहां चुनाव मात्र औपचारिक्ता भर होते हैं।

सभी सदस्यों का चयन आपसी सहमित से चुनाव के पहले ही कर लिया जाता है। चयनित सदस्यों को ही नामांकन कराने को कहा जाता है और वह ही अपने पदों पर एकमात्र नामांकन कराने के चलते निर्विरोध चुने जाते हैं। इन सबका फैसला यूपीसीए के आलाधिकारी लेते हैं। इस बार चुनाव में सचिव अरविंद श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

जिससे नया सचिव आना तय है। हालांकि यूपीसीए के अधिकारियों की माने तो इस पद पर पहले से आसीन एक वरिष्ठ अधिकारी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का अपने पदों पर बने रहना लगभग तय है। शेष बचे दो पदों में एक पर अल्पसंख्यक समुदाय को ध्यान में रखते हुए पद दिया जा सकता है।

वहीं दूसरे में सबसे चौंकाने वाला नाम सबके सामने आने को तैयार है। कानपुर के रहने वाले इस सख्स की इंट्री पिछले वर्ष ग्रीनपार्क में हुए भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिली जिन्होंने इसी माह समाप्त हुई भारत-आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन पांच पदों के अलावा गवर्निंग काउंसिल के दो पदों पर भी कानपुर के उम्मीदार शामिल हैं।

वहीं एपेक्स के 11 पदों पर भी नामांकन किये जाने हैं। 18 अक्टूबर को नामांकन समाप्त होने के बाद लगभग सभी चेहरे खुलकर सामने आ जायेंगे। जिसका इस समय पूरे प्रदेश के क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...