बीसीसीआई की अंडर-23 स्टेट ए-ट्रॉफी में यूपी ने विदर्भ को आठ विकेट से रौंदा
Kanpur । समीर रिजवी के दोहरे शतक और शोएब सिद्दीकी की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर यूपी ने बीसीसीआई की अंडर-23 स्टेट ए-ट्रॉफी में बुधवार को विदर्भ को आठ विकेट से पराजित किया। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि विदर्भ से मिले 406 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए यूपी ने आठ ओवर पहले 41.2 ओवर में छह विकेट पर 409 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच मेरठ के समीर रिजवी को चुना गया।
जीत के साथ ही टीम ने क्वार्टर फाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।वडोदरा स्थित जीएसएफसी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 406 रन बनाए। इसमें मो. फैज 100, दानिश ने 142 रन और जगजोत ने 61 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में यूपी से विजय कुमार ने तीन को आउट किया। जवाब में यूपी ने 41.2 ओवर में दो विकेट पर 409 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत में मेरठ के समीर रिजवी ने मात्र 105 गेंद पर 18 छक्कों और 10 चौकों की मदद से शानदार 202 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि, दूसरी छोर पर सहारनपुर के शोएब सिद्दीकी ने 73 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन की पारी खेली। तो गेंदबाजी में जगजोत ने दो को आउट किया।
अंक तालिका में है तीसरे स्थान पर यूपी
अंडर-23 स्टेट ए-ट्रॉफी में यूपी टीम तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर गुजरात है, जिसने छह मैच में छह जीत के साथ 24 अंक हासिल किए हैं। जबकि, दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की टीम है, जिसने छह मैच में पांच जीत और एक हार के साथ 20 अंक प्राप्त किए हैं। तो, यूपी टीम के छह मैच में चार जीत और दो हार के साथ 16 अंक हैं। ऐसे में यदि यूपी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा है, तो अपना अगला मैच हरहाल में जीतना होगा।