Kanpur: बीसीसीआई के तत्वावधान में होने वाली सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट ट्राॅफी में खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने हरियाणा को छह विकेट से पराजित किया। खास बात यह रही कि इस जीत में कानपुर की खिलाड़ियों का बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन रहा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते शैफाली वर्मा के शतक के दम पर 47.4 ओवर में 250 रन बनाए। इसमें शैफाली वर्मा ने 139 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में यूपी से कानपुर की गरिमा यादव और अर्चना देवी ने तीन-तीन व आगरा की पूनम यादव ने एक खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में यूपी की टीम ने 48 ओवर में चार विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कानपुर की तृप्ति सिंह ने 57 रन, बबिता यादव ने 47 रन और आगरा की आरूषी गोयल ने 50 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शीतल राणा, सोनिया और त्रिवेणी ने एक-एक विकेट चटकाया।