Kanpur । बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं की महिला टी-20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश सीनियर महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुरुवार को खेले गए मैच में यूपी महिला टीम ने जम्मू व कश्मीर टीम को सात विकेट से मात दी।
चण्डीगढ़ के पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर जम्मू व कश्मीर टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। यूपी की अर्चना देवी के बाद गरिमा सिंह,सोनम, शिल्पी, अंजलि की गेंदबाजी के आगे जम्मू व कश्मीर टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
टीम से रूबिया सैयद ने सर्वाधिक 36, बावनदीप कौर व जसिया अख्तर ने 20-20, रूद्राक्षी चिब ने 13 रन की पारियां खेली। यूपी की ओर से कानपुर की अर्चना देवी ने दो, गरिमा सिंह, सोनम,शिल्पी व अंजलि ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टीम ने 18 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत में कप्तान सोनाली सिंह ने 33, संपदा दीक्षित ने 36, निशी कश्यप ने नाबाद 22 व अंजलि सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में जम्मू व कश्मीर टीम से बिस्माह, संध्या व रुद्राक्षी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 36 रन की पारी के लिए संपदा दीक्षित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।