Kanpur: भूमि सिंह, सान्वी भाटिया और भारती सिंह के शानदार अद्धर्शतकों के बाद चांदनी शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने बीसीसीआई की अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी के गुरुवार को खेले गये प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 147 रनों से रौंदकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उसका सामना दिल्ली से 19 जनवरी को होगा।
पांडुचेरी के सीएपी ग्राउंड में खेले गये मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से भूमि सिंह ने 52, सान्वी भाटिया ने 57 और भारती सिंह ने नाबाद 54 रनों की शानदार पारी खेली। आंध्र की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट वैष्णवी ने लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम चांदनी शर्मा (18/4), जावनी बालियान (9/2) की घातक गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में मात्र 71 रनों पर ढेर हो गयी। आंध्र की तरफ से सर्वाधिक 27 रन कप्तान महान्थी श्री ने बनाए वहीं सेतू साई ने 11 और दीप्थी ने 10 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की भारती सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।