Kanpur। भारतीय पावर लिफि्टंग संघ की ओर से जमशेदपुर के टाटानगर में 18 से 21 अगस्त तक सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। इसमें यूपी टीम भी हिस्सा लेगी, जो शनिवार को कानपुर से रवाना हुई। यह जानकारी उतर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने दी।
चयनित उत्तर प्रदेश टीम–बदांयू से शिवानी वर्मा, सीता, हिमेंद्र सिंह, दीपक,मुरादाबाद से शिवम कोहली, यश मल्होत्रा, हर्ष कुमार, पृथ्वी त्यागी, मंगल उपाध्याय,हर्षदीप लखविंदर, दीपक, बनारस से आशीष कुमार मिश्रा, भरत पटेल, अंकित कुमार, कानपुर से श्रेयास सिंह, सौरभ कुमार, ईशान शुक्ला, अंबुज वर्मा, राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित,मनीष मिश्रा, नीरज कुमार, सुधांशु आर्या, विजय जायसवाल, विशांत अवस्थी, प्रसन्न पांडेय,रिति कनौजिया, लखनऊ से विक्रांत पांडे, मोहित वर्मा, फतेहपुर से पूनम सिंह,कशिश चौधरी, ईशिता शाह, रिशिमा पटेल,परी अग्रवाल, यशस्वी,अनुराग वर्मा, सुधांशु सिंह,अभिमन्यु, दिव्यांशु, आदित्य शामिल हैं।
टीम मैनेजर नोएडा एमबीटी यूनिवर्सिटी से अभ्युदय शुक्ला, टीम कोच वीएसएसडी कॉलेज कानपुर से अनिल कुशवाहा को नियुक्त किया गया है।