Kanpur । त्रिवेंद्रम में पांच से 26 मार्च तक अंडर-23 एक दिवसीय महिला चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसमें पूल-बी से उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग के नॉकआउट में प्रवेश कर दिया है।
यह जानकारी यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की बेटियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। इसमें शहर की चार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यूपी टीम को नॉकआउट में पहुंचाया है। यूपी टीम को पहले मैच में कनार्टक के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
जबकि दूसरे मैच में यूपी ने मिजोरम को एकतरफा मैच में नौ विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में यूपी ने जम्मू-कश्मीर को 123 रनों से, गोवा को 178 रनों से और झारखंड को आठ विकेट से मात देकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया है। नॉकआउट मैच 17 मार्च से गुवाहाटी में खेले जाएंगे, इसमें यूपी का प्री-क्वार्टरफाइनल में 18 मार्च को राजस्थान के साथ मैच होगा।
यूपी टीम की ओर से शहर की गरिमा यादव और अर्चना ने गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्चना ने चार मैच में सात विकेट चटकाए हैं और गरिमा ने चार मैच में छह विकेट अपने नाम कर यूपी को नॉकआउट दौर में पहुंचने में अहम भूमिका
निभायी है।