Kanpur । स्टैग ग्लोबल टीएसएच चतुर्थ यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक होगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से शीर्ष वरीयता प्राप्त 500 खिलाड़ियों के बीच रैंकिंग को बेहतर करने के लिए मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में शहर के सत्यम गिरि और महिला वर्ग में गाजियाबाद की आरती को प्रथम वरीयता से खेलेंगी।
द स्पोर्ट्स हब की मेजबानी में होने वाली चैंपियनशिप में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के साथ महिला और पुरुष वर्ग में करीब 500 खिलाड़ियों के बीच 11 टेबल पर तीन दिन मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेल चुके प्रदेश के शीर्ष वरीयता वाले खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय अंपायर केपी जैन और एनके लहरी की निगरानी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन वाले दिन पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी शिवम पाल और अभिषेक सिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।