Kanpur । केएनसीए के तत्वावधान में डॉ.नागेंद्र स्वरूप स्मारक गोल्डकप कैशमनी टूर्नामेंट में अवनीश छपराना के खेल से यूपी पुलिस ने कानपुर ग्रीन को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही यूपी पुलिस ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर ग्रीन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन बनाए।इसमें विशाल ने 41 क्षितिज ने 22 रन बनाए,तो गेंदबाजी में विवेक ने तीन,चैतन्य व अवनीश ने दो-दो को आउट किया। जवाब में यूपी पुलिस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अनिल सरोज ने 59 व अवनीश ने 45 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अनूप दीक्षित ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अवनीश छपराना को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।