Kanpur । सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर हरियाणा व तीसरे पर राजस्थान रहा। उत्तर प्रदेश ने यूथ गेम्स में 14 स्वर्ण, 20 रजत, 18 कांस्य समेत कुल 52 पदकों पर कब्जा जमाया।

इन पदकों में सर्वाधिक 11 पदक कुश्ती से आए। टीम के कोच कानपुर के राम सजन यादव ने जानकारी दी कि कुश्ती में तीन स्वर्ण, दो रजत तथा छह कांस्य पदक प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी झोली में डाले।
कुश्ती के अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में 9, जिमनास्टिक में 8, जूडो में 6, वेटलिफ्टिंग में 4, मुक्केबाजी में 3, निशानेबाजी व तैराकी में दो-दो तथा बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, हॉकी, सेपक टेकरा, तलवारबाजी, कलारीपट्टू में एक-एक पदक जीता।
—