अंडर-19 टीम ने अपने पहले मुकाबले में महाराष्ट्र को 84 रनों से रौंदा
Kanpur । शांतनू सिंह के शानदार शतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 84 रनों से हराकर अंडर-19 वीनू माकड ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गये पहले मैच में विजयी आगाज किया। रांची में खेले गये मैच में उप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम से ओपनर शांतनू सिंह ने मात्र 42 गेंदों में 10 चौके व सात छक्के के दम पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं उनके जोड़ीदार यशु प्रधान ने 29 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी। महाराष्ट्र से साहिल और सर्मथ ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की पूरी टीम 17 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से कप्तान साहिल पारख ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। उप्र से कार्तिकेय वाष्णेय, आदित्य कुमार सिंह और अयान अकरम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं शांतनू सिंह और पियूष चौधरी को भी एक-एक सफलता मिली।