Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : यूपी फुटबॉल टीम का ऐलान, कानपुर के युवा खिलाड़ियों ने...

Kanpur : यूपी फुटबॉल टीम का ऐलान, कानपुर के युवा खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Kanpur। स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक कोलकाता ​स्थित साल्ट लेक स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता के लिए घोषित उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक फुटबॉल टीम शनिवार को घो​षित हुई। इसमें कानपुर के कृष्णा अग्रवाल, निहाल अहमद और गर्ल्स टीम में मिजना अली का चयन होने पर शहर में हर्ष की लहर है।

टीम में कृष्णा अग्रवाल (कानपुर), प्रणव (इटावा), राज सिंह (इटावा), मृत्युंजय कुमार (लखनऊ), साहिल (इटावा), आर्यन (वाराणसी) और निहाल अहमद (कानपुर) शामिल हैं। वहीं गर्ल्स टीम में कानपुर की मिजना अली चयनित हुई हैं।

टीम के कोच के रूप में सत्येंद्र यादव और अमित कुमार की नियुक्ति की गई है। चयनित खिलाड़ी कैंटोनमेंट बोर्ड प्रेरणा स्पेशल स्कूल के छात्र हैं और 16 नवंबर को टीम के साथ कानपुर से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

टीम को कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, संयुक्त अधिशासी अधिकारी कल्लूल हजारिका, निर्वाचित उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर, स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल और सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट सुब्रतो भद्र ने शुभकामनाएं दीं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...