Kanpur: पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में दो वर्षों से गोरखपुर में आयोजित यूपी फुटबॉल प्रीमियर लीग का तीसरा सत्र 19 से 26 जनवरी को वाराणसी में होगी।
इसके लिए कानपुर मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए कानपुर टीम का ट्रायल 17 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुबह नौ बजे से उत्तरप्रदेश फुटबॉल संघ की देखरेख में होगा। सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रीमियर लीग में खेलने वाली आठ टीमों के चयन के लिए आठ फ्रेंचाइजियों को शामिल किया है, जो आईपीएल की तर्ज पर पांच जनवरी को वाराणसी में फाइनल ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी चयनकर्ता डीबी थापा व शरद जैसवाल से ग्रीनपार्क स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह ने दी।