यूपी टीम की ओर से गरिमा सिंह ने और सोनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन -तीन विकेट तो एकता सिंह ने दो को आउट किया
Kanpur ।बीसीसीआई की अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में यूपी ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत में कानपुर की बेटियों का प्रदर्शन दमदार रहा।
पहले गेंदबाजी में शहर की गरिमा यादव और एकता सिंह ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरी,तो बाद में बल्लेबाजी में शहर की तृप्ति सिंह और अलीगढ़ की मुस्कान मलिक नेअर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। प्लेयर ऑफ द मैच शहर की तृप्ति सिंह को चुना गया।
गुवाहाटी क्रिकेट मैदान पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।यूपी के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया। शहर की गरिमा यादव और एकता सिंह के आगे हैदराबाद की पूरी टीम 49.1 ओवर 202 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से ममता ने 77 रन और काव्य ने 30 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में यूपी से गरिमा सिंह ने तीन,सोनम यादव ने तीन और एकता सिंह ने दो को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम तृप्ति सिंह 73 और मुस्कान मलिक 68 के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर 44.2 ओवर में दो विकेट पर 203 रन बनाकर मैच जीता। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से केसरी और साक्षी राव ने एक-एक को आउट किया। जीत के साथ ही यूपी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।अब 24 मार्च को यूपी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से मुकाबला करेगी।