Kanpur । बीसीसीआई अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफी के सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 91 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका सामना 26 मार्च को मुंबई से होगा। जिसने दूसरे समीफाइनल में महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में तीन रनों से हराया।
गुवाहटी में खेले गये मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान सौम्या तिवारी ने 114 गेंदों में सात चौकों की मदद से 76 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं संस्कृति गुप्ता ने 23 गेंदों में छह चौकों व एक छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए।
यूपी की तरफ से कानपुर की एकता सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए वहीं अर्चना देवी, गरिमा यादव और अलमास भारद्धाज ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 42.4 ओवर में मात्र 119 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से संपदा दीक्षित और मुस्कान मलिक ने सर्वाधिक 36-36 रन तथा तृप्ति सिंह ने 29 रन बनाए।
इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक न छू सका। जबकि पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मध्य प्रदेश से वैष्णवी शर्मा ने तीन, अनुष्का शर्मा व सुची उपाध्याय ने दो-दो तथा एक विकेट कल्याणी जाधव को मिला।