Kanpur ।बीसीसीआई की ओर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम ने असम को एक पारी और 158 रन से पराजित किया। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में असम ने पहली पारी में 70 ओवर में 178 रन बनाए। इसमें बीओ प्रसाद ने 63 रन, एस इस्लाम ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वंश चौधरी ने चार, आदित्य सिंह ने दो को आउट किया।
जवाब में पहली पारी में यूपी ने 65 ओवर में सात विकेट पर पारी घोषित की, उस समय 403 रन बनाए थे। इसमें युवराज ने शानदार 118 रन, सार्थक ने 74, शांतनु सिंह ने 78 रन और एम अनस ने 54 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बी दास ने तीन, एमआर अली ने दो को आउट किया।
जबकि,दूसरी पारी में असम की पूरी टीम 24.4 ओवर में 67 रन पर सिमट गई।
इसमें एस इस्माल और बीआर प्रसाद ने 16-16 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से वंश चौधरी ने पांच, आदित्य यादव ने तीन को आउट किया।