Kanpur । बीसीसीआइ की कूच बिहार ट्राफी में उप्र ने चंडीगढ़ की टीम पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। चार दिवसीय मुकाबले में उप्र की टीम के 431 रनों के जवाब में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 64 व दूसरी पारी में 191 रन पर सिमट गई। उप्र की टीम ने मुकाबले में पारी व 176 रनों की जीत हासिल की।
सहारनपुर में खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में उप्र के गेंदबाज अयान ने पांच, यश व आदित्य ने दो-दो तथा शतांशु की सधी गेंदबाजी के सामने महज 64 रन पर आल आउट हुई। जवाब में उप्र की टीम ने 431 रन बनाए।
इसमें अनमोल, भव्य ने शतक तथा शतांशु, अयान, कार्तिकेय ने अर्धशतक लगाकर 431 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी चंडीगढ़ की टीम 191 रन ही बना सकी और उप्र ने मुकाबले में पारी व 176 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।


