Kanpur । कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल मैच 10 से 13 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर यूपी और झारखंड की टीमेंशुक्रवार को कानपुर पहुंच गई। दोनों ही टीमें क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए शनिवार को अभ्यास करेंगी।
यूपी टीम जहां सात मैच में चार जीत और तीन में ड्रा के साथ 87 अंक लेकर इलीट ग्रुप-बी में शीर्ष रही। जबकि, छह मेच में चार जीत व दो ड्रा के साथ 65 अंक के साथ इलीट ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रही थी। 8 और 9 फरवरी को यूपी और झारखंड की टीमें सुबह दस से बारह बजे तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में कड़ा अभ्यास करेंगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें यूपी को कप्तान आराध्य यादव, अंश तिवारी, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा,शोएब सिद्दकी,आदर्श तिवारी से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।जबकि,गेंदबाजी में कुनाल त्यागी,युवराज यादव, अमन वर्मा,विपराज निगम व प्रशांतवीर को अपना जलवा फिर दिखाना होगा।
वहीं,झारखंड की टीम में शिखर मोहन,आर्यन हुडा,सत्य सेतू,राजनदीप,रोबिन, साहिल राज को फिर अच्छे रन बनाने होंगे,तो गेंदबाजी से अभिषेक,साहिल राज,ओम सिंह,शुभ शर्मा को यूपी के विकेट चटकाने होंगे।