Kanpur । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर से यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से यूनाइटेड चैंपियंस लीग होगी। यह लीग प्रत्येक शनिवार और रविवार को कानपुर के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी। यह जानकारी आयोजन डॉ. मानव लूथरा ने दी।
उन्होंने बताया कि सात सिंतबर को फजलगंज स्थित एक होटल में शाम चार बजे कैप्टन्स लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्पॉन्सर्स और सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। साथ ही जानकारी दी कि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर भी कप्तान मीट में विशेष रूप से शामिल होंगे।
इन टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए जंग— पिच रीडर्स, कानपुर हीरोज, रेंजर्स, फ्रेंर्ड्स इलेवन, ऑरेंज आर्मी, कानपुर सुपर फीनिक्स, एस्पिरिस लीड फ्लो, टीकेयर टाइटंस, सुविधा ट्रेवेंस, माइटी मेवरिक्स शामिल हैं। बैठक में वरुण कटारिया, सुमित माध्यान और निलेश दुसेजा आदि शामिल रहे।