Kanpur । बीसीसीआई की सीनियर विमेंस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को तीन विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इस जीत के साथ यूपी की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात की नियंत्रित बल्लेबाजी
चंडीगढ़ के पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन बनाए।टीम की ओर से अर्शिया धरीवाल ने 46 रन और रेनुका चौधरी ने 36 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।गेंदबाजी में यूपी की ओर से शिल्पी यादव और अलमस भारद्वाज ने दो-दो विकेट, जबकि अर्चना देवी ने एक विकेट झटका।
अंजली सिंह की शानदार बल्लेबाजी से जीत सुनिश्चित
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में सात विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।टीम की ओर से अंजली सिंह ने 36 रन और स्पंदा दीक्षित ने 22 रन की अहम पारियां खेलीं।गुजरात के लिए कुर्तिकाबेन ने तीन विकेट, जबकि रेनुका चौधरी ने एक विकेट लिया।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंजली सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।