Kanpur ।खेल निदेशालय उप्र की ओर से जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। इसमें 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहतन करने और देश के लिए पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।
निर्णायक की भूमिका रमेश कुमार यादव, कौशिकी गुप्ता, समीर, शिवांशी, विनायक गुप्ता, आयतल परवीन, अमृतांश ने निभायी। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम–अंडर-15 बालिका वर्ग में प्रिषा तिवारी प्रथम,अगमया गोयल द्वितीय और काव्या तृतीय रहीं। अंडर-13 बालिका वर्ग में अतिशी प्रथम, राजवी द्वितीय और ईशानी पाल तृतीय रही। अंडर-15 बालक वर्ग में शौर्य प्रथम और सार्थक द्वितीय रहे।