Kanpur । नोएडा में 27 से 29 जुलाई तक अंतर आईसीएसई स्कूल उत्तर प्रदेश रीजनल फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें अंडर-14 वर्ग में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट कानपुर की टीम उपविजेता रही। इस उपलिब्ध पर गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल
डॉ. सुषमा मंडल ने टीम को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट कानपुर की टीम ने आगरा, गाजियाबाद व लखनऊ को मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया। हालांकि फाइनल मैच में उसे प्रयागराज के स्कूल से हराकर उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त हुई।
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अलक्षेंद्र स्वरूप भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खेल विभाग के कोच नीरज गुप्ता, सुबोध शुक्ला, करिश्मा अग्रवाल, विमल शर्मा, राजकिशोर, लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।