Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में फ्रेंड्स एकेडमी ने गुरु गोविंद एकेडमी को 30 रन से मात दी। दूसरे मैच में ब्लू स्टार एकेडमी ने यशराज एकेडमी को नौ विकेट से
हराया।
काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में फ्रेंड्स एकेडमी ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन बनाए। टीम की ओर से अमरेंद्र ने 86, आर्यन निषाद ने 38 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में तेजस ठाकुर व शाश्वत सिंह ने दो-दो विकेट, मोहित यादव व आर्यन पुरोहित ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरु गोविंद एकेडमी की पूरी टीम 33.3 ओवर में 171 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम की ओर से मोहित यादव ने 80 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत न दिला सके। तो गेंदबाजी में आर्यन पाल ने तीन, अस्तर अब्बास, प्राफुल कश्यप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अमरेंद्र को चुना गया। श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर दूसरे मैच में यशराज एकेडमी की पूरी टीम 34.4 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। टीम से संदीप पाल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नैतिक ने तीन, अनुकल्प व नयन सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में ब्लू स्टार एकेडमी ने 16.1 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में अनुकल्प सैनी ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व रुद्र रावत ने 41 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच अनुकल्प सैनी को चुना गया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


