Kanpur । उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए करो संभव के साथ एक अहम साझेदारी की है। करो संभव भारत की प्रमुख सर्कुलर इकोनॉमी और ईपीआर (एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबिलिटी) समाधान देने वाली कंपनी है। इस साझेदारी का मकसद है।
भारत का पहला सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल तैयार करना, जो अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले बायोमेडिकल उपकरणों और आईटी कचरे (ई-वेस्ट) को सही ढंग से और टिकाऊ तरीके से प्रबंधित करेगा। यह साझेदारी बुधवार को नई दिल्ली स्थित उजाला सिग्नस कॉर्पोरेट ऑफिस, ईसीई हाउस, बाराखंभा रोड पर औपचारिक रूप से साइन की गई।
यह भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र में टिकाऊ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उजाला सिग्नस के चेयरमैन, डायरेक्टर और सह-संस्थापक श्री प्रबल घोषाल ने कहा:”हम मानते हैं कि जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा केवल इलाज तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और पर्यावरण की भलाई तक भी होनी चाहिए।
करो संभव के साथ हमारी यह साझेदारी इस सोच को साकार करती है। अब हम अस्पतालों में ई-वेस्ट को सुरक्षित और जिम्मेदारी से प्रबंधित करने का उदाहरण बनाना चाहते हैं।”इस साझेदारी के साथ उजाला सिग्नस का लक्ष्य है कि वह भारत का पहला और सबसे बड़ा अस्पताल समूह बने, जो अपने ई-वेस्ट प्रबंधन में पूरी तरह से सर्कुलर इकोनॉमी को अपनाए।
यह पहल न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में है, बल्कि जिम्मेदार और मानव-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा देने के वादे को भी मजबूत करती है।