Kanpur। बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में बुधवार को उत्तर प्रदेश ने राजस्थान के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 92 रन बना लिए। सहारनपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में खराब मौसम के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई और करीब 59 ओवर का खेल संभव नहीं हो सका।
दोपहर बाद मौसम ठीक होते ही राजस्थान ने
टॉस जीतकर यूपी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत खराब रही और 26 रन के स्कोर पर अनमोल 8 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यह झटका राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रखर शर्मा ने दिया। इसके बाद कप्तान भव्य गोयल के साथ युवराज ने पारी को संभाला और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। हालांकि प्रखर ने ही युवराज (20 रन) को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ दी।
इसी दौरान गेंद लगने से कप्तान भव्य गोयल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद कार्तिकेय सिंह और अयान अकरम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और शेष खेल में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। स्टंप्स के समय कार्तिकेय सिंह 20 रन और अयान अकरम 15 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से दोनों विकेट प्रखर शर्मा ने हासिल किए।
दूसरे दिन यदि मौसम
अनुकूल रहा, तो यूपी का लक्ष्य बड़े स्कोर की ओर बढ़ना होगा, जबकि राजस्थान शुरुआती सत्र में ही यूपी की पारी जल्दी समाप्त करने की कोशिश करेगा।


