नगरी कृष्णा नगर से 223 वा तथा वंशीलाल के परिवार से चौथा नेत्रदान संपन्न
Kanpur। कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने बताया कि प्रातः 5:00 बजे कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 2/59 निवासी श्री बंशीलाल भाटिया (82 वर्ष) का हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया ।स्वर्गीय बंसीलाल भाटिया (82 वर्ष) ने अपने जीवन काल में ही मरणोपरांत अपने नेत्रों के दान का संकल्प लिया था ।

बंसीलाल भाटिया के निधन के बाद उनके पुत्र सुमित भाटिया एवं पुत्रवधू मीनू भाटिया ने स्वर्गीय बंसीलाल भाटिया जी के नेत्रों के दान हेतु नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ,नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी मोहन को सूचित किया ,डॉक्टर शालिनी मोहन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग की डॉक्टर सुप्रिया एवं डॉ शिवांशी की टीम ने मृतक स्वर्गीय बंसीलाल भाटिया (82 वर्ष) के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की जा सकेगी ।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय बंसीलाल भाटिया के परिवार से यह चौथा नेत्रदान है ,इससे पहले इन्हीं के परिवार के तीन लोग मरणोपरांत अपने नेत्रदान कर चुके हैं ।नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने बताया कि यह उनके क्षेत्र का 223 व नेत्रदान है ,जिससे अब तक 446 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो सकी है ।


