पनकी में बीते सप्ताह तीन युवकों ने बुक कराई थी ऑटो
Kanpur । पनकी में बीते सप्ताह ऑटो चालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने दो आपोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने घंटाघर से पनकी के गोपालपुर के लिए ऑटो बुक कराकर इंडस्ट्रियल एरिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
विजयनगर निवासी जगमोहन आटो चालक हैं। बीते सप्ताह बुधवार को जगमोहन घंटाघर के पास खड़े होकर सवारियों का इंतजार कर रहे थे, तभी तीन युवकों ने पनकी के गोपालपुर लेकर ऑटो बुक कराया था। इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल, जेब में पड़े दो हजार रुपये व ऑटो लूटकर भाग निकले थे।
इस मामले में पनकी पुलिस व सर्विलांस टीम ने हनुमंत विहार निवासी मनीष ओमर व एक किशोर को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित घर से दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के एक हजार रुपये व दो ऑटो बरामद किया है। दूसरी ऑटो को शातिरों ने कानपुर देहात के गजनेर से लूटा था। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोर को बाल सुधार गृह व उसके साथी को जेल भेजा गया है। गजनेर के ऑटो चालक के बारे में पता किया जा रहा है।