Kanur । उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से सात दिसंबर को कर्नाटक के सिमाेगा में शुरू होने वाली विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए जूनियर खिलाड़ियों की खोज की जा रही है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जूनियर चयन समिति दो दिवसीय ट्रायल मैच से खिलाड़ियों की क्षमता को परख रही है। 28 नवंबर को ट्रायल मैच समापन के साथ ही उप्र की टीम का चयन किया जाएगा।
बुधवार को उप्र जूनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन कमलकांत कनौजिया व सदस्य बृजेंद्र सिंह, अरविंद सोंलकी, रंजीत यादव व जाहिद अली ने बारी-बारी खिलाड़ियों को निर्धारित लक्ष्य देकर मैदान में भेजा। चयन समिति के सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियाें को चिह्नित किया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित होकर ट्रायल मैच का हिस्सा बने 32 खिलाड़ियों में उप्र की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। उप्र की टीम सात दिसंबर को कर्नाटक के सिमोगा में त्रिपुरा के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।


