Kanpur । इरीगेशन स्पोर्ट्स क्लब सिंचाई विभाग उप्र की ओर से विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को ओईएफ मैदान पर हुआ। इसमें ट्यूवेल इलेवन स्टार ने एलजीसी को 90 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
ओईएफ मैदान पर खेल गए मैच में ट्यूवेल इलेवन स्टार ने 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए, इसमें अभिषेक कटियार ने 109 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में गोविंद, खुर्शीद आलम, संजय, मनोज व अमित यादव ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में एलजीसी की पूरी टीम 18.4 ओवर 113 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें अनिल रावत ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में पुष्कर शर्मा ने तीन, अभिषेक ने दो को आउट किया। श्रेष्ठ बल्लेबाज अभिषेक कटियार, श्रेष्ठ गेंद
बाज संजय यादव, श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रदीप कुमार व प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक कटियार को चुना गया। मुख्य अतिथि अभियंता दक्षिण नलकूप इमामुदीन रहमानी, अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल कानपुर धर्मेंद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर कानपुर मनोज कुमार सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित यादव, अभिषेक सचान, योगेंद्र पाल, अनिल, तौफीक, मुकेश आदि मौजूद
रहे।