वी राइजिंगऔर कानपुर जेम्स ने की भी जीत दर्ज
कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-16 एक्सेस कप में तीन मैच हुए। राहुल सप्रू मैदान पर पहले मैच में वी राइजिंग ने 25 ओवर में बार विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में कानपुर होरोज ने 25 ओवर में सात विकेट पर 119 रन ही बना सकी और वी राइजिंग ने 105 रन से मैच जीता।। प्लेयर ऑफ द मैच अदनान को चुना गया। एससीजी क्रिकेट मैदान जाजमऊ में दूसरे मैच में ट्राइडेंट ने 25 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स की पूरी टीम 23.5 ओवर में 164 रन पर सिमट गई और ट्राइडेंट ने 57 रन से मैच जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच सचिन रहे। जेम्स क्रिकेट मैदान पर डायनामिक वारियर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में कानपुर जेम्स को टीम ने 21.5 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित को चुना गया।