Kanpur । संडे क्रिकेट लीग सीजन 22 में रविवार को खेले गए मुकाबले में ट्राइडेंट एकादश ने 106 रनों के बड़े अंतर से मून लाइट क्रिकेट एकादश को पराजित किया। पुलिस लाइन मैदान में खेले गए मुकाबले में ट्राइडेंट एकादश ने वत्सल के छह विकेट के बदौलत मैच में आसान जीत दर्ज की।
टास जीतकर मून लाइट एकादश ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसे ट्राइडेंट एकादश को सलामी बल्लेबाज मो. फहीम अंसारी 43 और देवांश ने 47 रनों की पारी खेलकर मजबूत किया।
सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी। जवाब में मून लाइट क्रिकेट एकादश 11.4 ओवर में 61 रनों पर ही सिमट गया।
मून लाइन के बल्लेबाज वत्सल की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। वत्सल ने छह और हिमांशु ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर मैच में एकतरफा जीत दिलाई। मैच में वत्सल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देवांश और स्टार परफार्मेंस का पुरस्कार डा. मो. फहीम अंसारी को चुना गया।