Monday, August 11, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसए में आयोजित हुई तिरंगा राखी प्रदर्शनी

Kanpur : सीएसए में आयोजित हुई तिरंगा राखी प्रदर्शनी

Kanpur । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में सामुदायिक विज्ञान संकाय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग में “तिरंगा राखी प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन दिनांक 7 अगस्त 2025 प्रभारी डॉ रश्मि सिंह के नेतृत्व में किया गया।

#kanpur

यह प्रदर्शनी रक्षाबंधन के पावन पर्व और स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को एक साथ जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक पहल के रूप में आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा हाथों से तैयार की गई तिरंगे रंगों से सजी राखियों की सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई। इन राखियों में न केवल रचनात्मकता की झलक थी।

#kanpur

बल्कि उनमें सैनिकों और देश के रक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी परिलक्षित हो रही थी।प्रदर्शनी में:हाथों से बनी हुई पर्यावरण-संवेदनशील व देशभक्ति से ओत-प्रोत राखियाँ प्रस्तुत की गईं।”तथा हाथों से बनी हुई राखियों को आभार पत्र के साथ हमारे वीर सैनिकों को भी भेजा जा रहा है ।

 

प्रदर्शनी में आए अतिथियों ने कहा कि, “इस प्रकार की पहल युवाओं में राष्ट्रप्रेम को जागृत करती है और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती है तथा उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि त्योहारों को केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना से भी जोड़ा जा सकता है।

“तिरंगा राखी प्रदर्शनी” न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन था, बल्कि यह देशभक्ति और सृजनशीलता का जीवंत उदाहरण भी बन गया। इसने छात्र समुदाय में एक सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का संचार किया। कार्यक्रम में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. सीमा सोनकर ने अपनी गरिमामयी में उपस्थित से छात्राओं को उत्साह वर्धन किया ।

 

इस अवसर पर डॉ. वी.के. त्रिपाठी, डॉ. कौशल, डॉ. मुक्ता गर्ग, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. एकता शर्मा डॉ अर्चना सिंह, डॉ. संघमित्रा महापात्रा, डॉ संगीता गुप्ता डॉ. रीमा, डॉ. पल्लवी सिंह, श्रीमती रेनू तथा श्रीमती बबीता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉक्टर रश्मि सिंह ने सभी अतिथियों और छात्राओं को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...