Tuesday, January 20, 2026
HomeकानपुरKanpur : छोटा सेंटर पार्क में 47 फुट ऊंचे पोल पर फहराया...

Kanpur : छोटा सेंटर पार्क में 47 फुट ऊंचे पोल पर फहराया तिरंगा

Kanpur । 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड 91 शास्त्री नगर स्थित स्मृति शेष पंडित राममूर्ति मिश्र वाटिका (छोटा सेन्टर पार्क) में 47 फुट पोल पर झंडातोलन किया गया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर अध्यक्ष दीपू पाण्डेय दीपू पाण्डेय ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को देश के संविधान का मसौदा पूर्ण किया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।भारत को संप्रभु, समाजवादी ,धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी यात्रा का विधिवत आरम्भ किया।

तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता हैयह अवसर न केवल हमारे राष्ट्रीय गौरव पा प्रतीक हैं। अपितु अनगिनत बलिदानों के स्मरण का भी दिन हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीन श्रीवास्तव जी ने की और संचालन पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्र ने किया।प्रमुख रूप से डाक्टर शैलेन्द्र दीक्षित,मनोज शुक्ला, अनिल दीक्षित,वात्सेय त्रिपाठी,संजय औदीच्य, मो रेहान,अनस उस्मानी,चन्द्रशेखर शुक्ला,आर सी शाही, मनवीर मनिहास,मनीष सिंह,दीपक सिंह,प्रेम कुमार साहू,के के सिंह, अरूण शर्मा, श्रीकांत मिश्र, हरिलाल शर्मा,अंशु ठाकुर,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...