Kanpur ।कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या किए जाने से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम निरस्त कर वहां मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद पवन पांडे ,पुनीत वाजपेई ,हरिओम तिवारी, अमित श्रीवास्तव,द्वारिका सिंह, चेतन, आचार्य बंटी गुप्ता लाल राजपूत,आशीष पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी कड़ी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल कानपुर द्वारा जम्मू कश्मीर में पहलगाम में जिन निर्दोष लोगों की निर्ममता पूर्वक हत्याएं की गई इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष कानपुर महानगर कपिल सब्बरवाल ले बताया आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने संत नगर गुरुद्वारे में एक प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया।
जिसमें *व्यापारी समाज ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जो निर्दोष लोग मारे गए उनको श्रद्धांजलि दी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई सर्वत्र का भला हो अरदास की गई।
प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल एवं सरोजिनी नगर ट्राली और ट्रॉली पार्ट्स व्यापार मंडल के कपिल सब्बरवाल रणजीत सिंह बिल्लू मनमोहन सिंह कोहली अमित साहनी अजय सराफ विनीत महेश्वरी सौरभ गुप्ता प्रितपाल सिंह बग्गा रणजीत सिंह बब्बू सुखविंदर सिंह लाडी आमिर सिद्दीकी हरमीत गुलाटी हर्षदीप जिमी भारत त्रिवेदी रणवीर सिंह सोनू बग्गा सतनाम सिंह गुरनाम सिंह जय आनंद कृष्ण आनंद तरनजीत सिंह इंदर सिंह अजमानी परमजीत सिंह पिंचू नीतू वीर जी राहुल खन्ना गोविंद जी रतन मनदीप सिंह बॉबी चिराग इंद्रदीप सिंह सैकी सहित् तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।