Kanpur । खेल निदेशालय की ओर से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर अंडर-19 बालक और बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता तथा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक और बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में 20 सितंबर को होगा। जिला स्तरीय ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी मंडल स्तरीय ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर स्टेट चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे।
ग्रीन पार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि जूनियर बालक और बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक अयोध्या में किया जाएगा। वहीं, स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप पांच से सात अक्टूबर तक अलीगढ़ में होगी। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए होगा।