Kanpur । यूपी टी-20 के तीसरे संस्करण के लिए कानपुर सुपर स्टार की टीम 11 से 13 कमला क्लब में ट्रायल का आयोजन करेगी। तीन दिवसीय ट्रायल में करीब एक हजार खिलाड़ियों के पूरे प्रदेश से शामिल होने की उम्मीद है।
यूपी टी-20 लीग के शुरुआती मुकाबले इकाना स्टेडियम तथा नाकआउट चरण के मुकाबले ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजियों की ओर से ट्रायल के आधार पर 18 खिलाड़ियों के स्लाट के अलावा सात-सात अतिरिक्त खिलाड़ियों की खोज के लिए ट्रायल आफ टैलेंट का आयोजन किया जा रहा है।
कानपुर सुपर स्टार के मुख्य कोच ज्ञानेंद्र पांडेय और कप्तान समीर रिजवी के साथ कई सीनियर खिलाड़ी ट्रायल आफ टैलेंट का हिस्सा बनकर अपनी टीम के लिए बेहतर खिलाड़ियों की खोज करेंगे।