Kanpur । अंडर-23 महिला व पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप 8 से 10 अगस्त तक आगरा में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का ट्रायल 2 अगस्त को राजनारायण खेल संस्थान लाल्हेपुर उदयपुर में शाम तीन बजे से होगा। यह जानकारी कानपुर कुश्ती संघ के सचिव राम सजन यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी पहलवानों की आयु 23 वर्ष और उससे कम होनी चाहिए। जो भी खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं वह अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ ट्रायल के लिए आएंगे। अधिक जानकारी के लिए कुश्ती प्रशिक्षक रामसजन यादव से मोबाइल नंबर 7376320146 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 57,61,65,70,74,79,86,92,97,125 किग्रा. वर्ग में होगी। जबकि, ग्रीको रोमन कुश्ती 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा. वर्ग में खेली जाएगी। वहीं महिला कुश्ती प्रतियोगिता 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा. वर्ग में होगी।