Thursday, July 31, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियन​शिप के लिए कानपुर टीम का ट्रायल...

Kanpur : राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियन​शिप के लिए कानपुर टीम का ट्रायल दो अगस्त को

Kanpur । अंडर-23 महिला व पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियन​शिप 8 से 10 अगस्त तक आगरा में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का ट्रायल 2 अगस्त को राजनारायण खेल संस्थान लाल्हेपुर उदयपुर में शाम तीन बजे से होगा। यह जानकारी कानपुर कुश्ती संघ के सचिव राम सजन यादव ने दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि सभी पहलवानों की आयु 23 वर्ष और उससे कम होनी चाहिए। जो भी खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं वह अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ ट्रायल के लिए आएंगे। अ​धिक जानकारी के लिए कुश्ती प्रशिक्षक रामसजन यादव से मोबाइल नंबर 7376320146 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 57,61,65,70,74,79,86,92,97,125 किग्रा. वर्ग में होगी। जबकि, ग्रीको रोमन कुश्ती 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा. वर्ग में खेली जाएगी। वहीं महिला कुश्ती प्रतियोगिता 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा. वर्ग में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...