Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : वैभव लक्ष्मी मंदिर में हुआ खजाने का वितरण

Kanpur : वैभव लक्ष्मी मंदिर में हुआ खजाने का वितरण

Kanpu।शारदीय नवरात्रि पर वैभव लक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार को खजाना वितरण हुआ। खजाना लेने लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी।प्रातः कालीन आरती तथा पूजन के पश्चात, प्रातः 8 बजे से लेकर, शाम 5 बजे तक लगातार माता का खजाना वितरण चलता रहा।हर वर्ष भारी संख्या में भक्त, माता का खजाना प्राप्त करने के लिए, दरबार में दूर-दूर के क्षेत्रों से आते हैं।

जो भी भक्त माता का खजाना ले जाकर, अपनी तिजोरी में रखता है, माता उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देतीं।श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर के अध्यक्ष आनंद कपूर तथा उपाध्यक्ष करन रामानुज दास ने माता वैभव लक्ष्मी के खजाने का रहस्य बताते हुए कहा-“माता वैभव लक्ष्मी का यह एकमात्र मंदिर है, जहां माता के दोनों हाथ वरद मुद्रा में हैं, अर्थात माता अपने दोनों हाथों से अपने भक्तों के लिए वैभव लुटा रही हैं।

माता ने स्वप्न में एक कन्या के रूप में दर्शन देकर, यहां विराजमान होने के लिए आदेशित किया था। यही कारण है कि साक्षात धन की देवी, माता वैभव लक्ष्मी का खजाना तो भक्तों को फलीभूत होगा ही, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है। माता के खजाने की ओर यही आस्था, भक्तों की भारी भीड़ खींचकर लाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...