Sunday, December 22, 2024
HomeKanpur NewsKanpur: उपराष्ट्रपति के आगमन पर कल बदला रहेगा यातायात

Kanpur: उपराष्ट्रपति के आगमन पर कल बदला रहेगा यातायात

Share

Kanpur: उपरांष्ट्रपति के रविवार को शहर आगमन कके दृष्टिगत दिनांक दोपहर 12 बजे से रात्रि 07 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

एक दिसंबर को भारी वाहनो को निर्गत किये गये नो इंट्री पास निरस्त किये जाते है।

ऐसा रहेगा डायवर्जन
• मंधना से कल्यानपुर, गुरूदेव चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के कॉमर्शियल वाहन मंधना से यश कोठारी चौराहा से गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

• रामादेवी चौराहा से टाटमील चौराहा से होते हुये जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जी०टी० रोड होते हुये टाटमील नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन श्याम नगर चौराहा से यशोदा नगर चौराहा से दाहिने किदवई नगर होते हुये टाटमील को जायेगें।

• महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिरवाँ से सर्विस लेन होते हुये सीधे रामादेवी चौराहा पर न आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाई ओवर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

• मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा, कारसेट, ग्वालटोली होते हुये अपने गंतव्य को जायेगे।

• रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कम्पनीबाग की ओर नहीं जा सकेगे। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बायें थाना स्वरूप नगर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

कम्पनीबाग चौराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुये मेघदूत तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन कम्पनीबाग चौराहा से राजीव पेट्रोल पम्प से छः बगलिया चौराहा से शनिदेव मन्दिर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

पार्किंग
1. वीआईपी पार्किंग
जयपुरिया स्कूल 4 नं0 गेट के पास
2. अतिथि पार्किंग
जयपुरिया स्कूल कैंपस के अंदर
3. मीडिया/पुलिस पार्किंग
जयपुरिया स्कूल गेट नं02 के सामने बंगला नं0-68 की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनो ओर
4. बस पार्किंग
सुभाषचन्द्र बोस मार्ग पर

https://parpanch.com/kanpur-divisional-weightlifting-championship-organized-tomorrow/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR