Kanpur । देश के कई विभिन्न प्रदेशों में भाषा के नाम पर हिंदी भाषी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ वहां के स्थानीय भाषा में बात न करने पर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट की जा रही है ।जिसके विरोध व्यापारियों ने गांधी प्रतिमा फूलबाग में धरना देकर घटनाओं की निंदा की।
धरने में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा देश के कई प्रदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों के साथ जो वहां के रेडी पटरी व छोटे व्यवसाय में काम करने वाले हैं भाषा विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट का की जा रही है एक और जहां हम देश को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं ।
वही भाषा मुद्दों को लेकर यदि हम लड़ते रहे तो हमारा देश आगे कैसे बढ़ेगा हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं की स्थानीय बनाम बाहरी की भावना को राजनीतिक स्वार्थ से खाद पानी मिलता रहा तो आने वाले वर्षों में राज्यों के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा और उद्योग और व्यापार प्रभावित होगा जिस देश मे आर्थिक पप्रगति में भी अवरोध उत्पन्न होगा।
रेडी पटरी दुकानदार व श्रमिकों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में एक ठोस कानून बने व इसका कड़ाई से पालन हो एवं व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने राज्यों को निर्देशित किया जाए
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले उन लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा का प्रावधान किया गया है जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति ना हो सके
महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने उपस्थित साथियों के मध्य) देश के गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन ए, सी, ऍम, ३ यादवेंद्र सिंह को दिया।
आज के कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री धरने में प्रमुख रूप से रामकिशोर मिश्रा रामेश्वर गुप्ता, नीरज दीक्षित ,राकेश सिंह जी प्रदीप गुप्ता सुशील गुप्ता महेंद्र गुप्ता, रोशन गुप्ता, मयंक यादव ,राकेश पांडे,प्रमोद पाण्डेय, विराट गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल राजू, विनय सरताज अहमद, राजेश गुप्ता, सौरभ त्रिवेदी, गुलशन जायसवाल, संतोष शर्मा,विशन गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल रोशन गुप्ता गीता गुप्ता, अनुपम जैन अचल गुप्ता रोमी सिंह राहुल दीक्षित अमित दोसर, राजू त्रिवेदी, उदय भान सिंह, मनोज बाजपेई, कामिल अंसारी, आदि प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे ।