उद्योग व्यापार मंडल नेदोपहर दो बजे तक बंदी का किया था आह्वान
Kanpur ।पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नगर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत के विरोध में व्यापार मंडल के द्वारा कानपुर बंद का आह्वान किया।जिसपर व्यापारियों ने दो बजे तक बाजार बंद कर शुभम को श्रद्धांजलि दी।।
नवीन मार्केट से लेकर सीसामऊ बाजार हो या फिर ज्वैलरी, कपड़ा,मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक बाजार हो, सभी जगह सुबह से दोपहर तक दुकानेां के शटर डाउन रहे,, आम तौर पर 12 बजे तक खुलने वाली बिरहाना रोड की ज्वैलरी,इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी बंद रही।
इसी तरह जनरलगंज, नौघड़ा आदि जगह दोपहर तक बंदी रही, नयागंज में भी कहीं पर बंदी तो कहीं पर दुकानें खुली रहीं।आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारेाबारी शुभम द्विवेदी की हत्या के विरोध में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया था।
बताया जा रहा है कि घटना के विरोध मेें बिल्डिंग मैटीरियल की दुकानें और सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन भी दोपहर तक बंद रहा।