सेंट्रल से स्वदेशी कॉटन मिल रैम्प तक अंडरग्राउंड सेक्शन में भी बिछने लगा ट्रैक
Kanpur । मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी – नौबस्ता) के शेष हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में बारादेवी से नौबस्ता तक लगभग 5.3 किमी लंबे एलिवेटेड सेक्शन में ट्रैक निर्माण कार्य अब पूरा कर लिया गया है। उक्त सेक्शन की दोनों लाइनों (‘अप-लाइन’ और ‘डाउनलाइन’) पर ट्रैक की ढलाई आज पूरी कर ली गई। इस सेक्शन पर ट्रैक निर्माण के दौरान ही चार क्रॉसओवर्स का निर्माण भी पूरा किया गया है।
बारादेवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड सेक्शन के अंतर्गत बारादेवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता – पांच स्टेशन आते हैं। मेट्रो ट्रैक निर्माण के दौरान वायाडक्ट (उपरिगामी पुल) पर 18 मीटर लंबे कुल 1150 रेल (पटरियों) और उन्हें वेल्ड करने के लिए एफबीडब्लू (फ्लैश बट्ट वेल्ड) प्लांट को क्रेन के माध्यम से पहुंचाया गया था।
पटरियों की वेल्डिंग के साथ ही निश्चित अंतराल पर ट्रैक स्लैब की ढलाई का कार्य भी समानांतर रूप से बढ़ाया गया, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।5.3 किमी लंबे इस सेक्शन में ट्रैक निर्माण के दौरान ही बारादेवी और नौबस्ता स्टेशनों पर दो-दो नए क्रॉसओवर्स (कुल चार) भी तैयार किए गए। नौबस्ता में तैयार दो क्रॉसओवर्स में से एक ‘सीजर’ क्रॉसओवर है।
ज्ञात हो कि सुगमतापूर्वक ट्रेन परिचालन के लिए क्रॉसओवर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्रॉसओवर के माध्यम से ही ट्रेनें दिशा या ट्रैक बदल पाती हैं।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, “आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक सेवाओं के विस्तार के बाद अब उत्तर प्रदेश मेट्रो की टीम कॉरिडोर-1 को अंतिम स्टेशन नौबस्ता तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।


